India-Afghanistan वर्ल्ड कप मैच पर अवैध सट्टेबाजी के आरोप में गोवा में 3 गिरफ्तार

Last Updated 12 Oct 2023 10:02:42 AM IST

गोवा पुलिस ने गुरुवार को कहा कि भारत और अफगानिस्तान के बीच विश्व कप मैच पर अवैध सट्टेबाजी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।


भारत-अफगानिस्तान वर्ल्ड कप मैच पर अवैध सट्टेबाजी के आरोप में गोवा में तीन गिरफ्तार

ये गिरफ्तारियां बुधवार रात को की गईं। पुलिस अधीक्षक (उत्तरी गोवा) निधिन वलसन ने बताया कि एक निजी बंगले पर छापा मारा गया और भारत और अफगानिस्तान के बीच विश्व कप मैच पर अवैध क्रिकेट सट्टेबाजी करने के लिए तीन लोगों पर मामला दर्ज किया गया।

आरोपी व्यक्तियों की पहचान 46 वर्षीय शंकर एन., 34 वर्षीय रूपेश पी., और 32 वर्षीय आर. कुमार के रूप में की गई। ये सभी कर्नाटक के मूल निवासी है।

उन्होंने कहा, ''हमें विश्वसनीय जानकारी मिली थी कि कुछ लोग गोवा के पिलरने स्थित एक बंगले में अवैध क्रिकेट सट्टेबाजी का धंधा कर रहे थे। तदनुसार एक छापेमारी दल का गठन किया गया और तलाशी ली गई। इसके तहत आरोपी व्यक्तियों के पास से 1,00,000/- रुपये कीमत के मोबाइल फोन, लैपटॉप, वाईफाई राउटर और अन्य सामान जब्त किए गए।''

उन्होंने कहा कि सभी आरोपी व्यक्तियों को गोवा दमन और दीव सार्वजनिक जुआ अधिनियम की धारा 3 और 4 के तहत गिरफ्तार किया गया।

आईएएनएस
पणजी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment