SC कॉलेजियम ने चार अधिवक्ताओं को Andhra HC के जज के लिए की अनुशंसा

Last Updated 11 Oct 2023 05:37:12 PM IST

भारत के चीफ जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के जज के रूप में चार अधिवक्ताओं की नियुक्ति की सिफारिश की है।


आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट

आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने अपने दो वरिष्ठतम सहयोगियों के परामर्श के बाद अधिवक्ता हरिनाथ नुनेपल्ली, किरणमयी मंडावा कनापर्थी, सुमति जगदम और न्यापति विजय को न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश इस साल 22 फरवरी को की थी।

एससी कॉलेजियम ने कहा, "आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और राज्यपाल इस सिफारिश से सहमत हैं।"

आगे कहा, "उच्च न्यायालय में पदोन्नति के लिए नामित उम्मीदवारों की योग्यता और उपयुक्तता का आकलन करने के उद्देश्य से, हमने फ़ाइल के साथ-साथ शिकायत में न्याय विभाग द्वारा की गई टिप्पणियों सहित रिकॉर्ड पर रखी गई सामग्री की जांच और मूल्यांकन किया है।“

अधिवक्ता नुनेपल्ली और कानापर्थी के संबंध में न्यायाधीशों ने सर्वसम्मति से राय दी है कि दोनों उम्मीदवार नियुक्ति के लिए उपयुक्त हैं।

इसके अलावा, कॉलेजियम ने केंद्र द्वारा वकील जगदम की फाइल पर रखे गए कुछ प्रतिकूल इनपुट को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि वह अनुसूचित जाति वर्ग की महिला हैं और उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए उपयुक्त उम्मीदवार हैं।

सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस जे.के. माहेश्वरी ने वकील विजय की उपयुक्तता पर कोई विचार नहीं दिया, जबकि न्यायाधीशों में से चार ने सर्वसम्मति से राय दी कि उम्मीदवार हाई कोर्ट के जज के रूप में नियुक्ति के लिए उपयुक्त है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment