भारत, बांग्लादेश के बीच मिताली एक्सप्रेस अस्थायी रूप से रद्द

Last Updated 13 Jun 2023 01:44:04 PM IST

भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने बांग्लादेश (Bangladesh) में ईद (Eid) के त्योहार के कारण पश्चिम बंगाल (West Bengal) के न्यू जलपाईगुड़ी (New Jalpaigudi) और बांग्लादेश की ढाका (Dhaka) छावनी के बीच चलने वाली मिताली एक्सप्रेस को अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला किया है।


भारत, बांग्लादेश के बीच मिताली एक्सप्रेस अस्थायी रूप से रद्द

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (NFR) के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि भारतीय रेलवे ने 25 जून से 3 जुलाई के बीच न्यू जलपाईगुड़ी-ढाका-न्यू जलपाईगुड़ी मिताली एक्सप्रेस की सेवा रद्द करने का फैसला किया है।

बांग्लादेश में ईद का त्योहार खत्म होने के तुरंत बाद मिताली एक्सप्रेस की सेवा बहाल हो जाएगी।

ईद-उल-जुहा (बकरीद) (Id-ul-Zuha (Bakrid)) या ईद उल-अधा (बकरीद या ईद अल-अधा के रूप में भी जाना जाता है) दुनिया भर के मुसलमानों द्वारा हर साल जून के अंत और जुलाई की शुरूआत में मनाया जाने वाला दूसरा प्रमुख इस्लामी त्योहार है।

मिताली एक्सप्रेस, जिसे पिछले साल एक जून को हरी झंडी दिखाई गई थी, दोनों देशों के रेलवे अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से संचालित की जाती है।

भारत के 17 रेलवे क्षेत्रों में से एक एनएफआर, पूर्वोत्तर राज्यों और पश्चिम बंगाल के सात जिलों और उत्तर बिहार के पांच जिलों में संचालित होता है।

आईएएनएस
गुआहाटी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment