गुरुग्राम में 4 अवैध कॉलोनियों पर चला बुल्डोजर

Last Updated 15 Mar 2023 06:45:36 AM IST

जिला टाउन एंड कंट्री प्लानिंग (DTCP) विभाग की एक टीम ने गुरुग्राम के भोंडसी और गमरोज गांवों में विध्वंस अभियान चलाया है, जहां लगभग 17 एकड़ के क्षेत्र में चार अवैध कॉलोनियां विकसित की जा रही थीं।


गुरुग्राम में 4 अवैध कॉलोनियों पर चला बुल्डोजर

एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। जिला नगर नियोजक (प्रवर्तन) मनीष यादव ने अपनी टीम के साथ सोमवार को इन दोनों गांवों में तोड़-फोड़ अभियान चलाया।

डीटीसीपी के अधिकारियों ने दावा किया कि इन कॉलोनियों को संबंधित विभाग की पूर्व अनुमति के बिना अवैध रूप से विकसित किया जा रहा था।

अभियान के दौरान, घमरोज गांव में लगभग 300 मीटर सड़क नेटवर्क और 200 मीटर की चारदीवारी को ध्वस्त कर दिया गया।

अधिकारियों ने कहा, "प्रवर्तन दल ने भोंडसी गांव में 35 प्लिंथ, 15 चारदीवारी और एक आगामी ढांचे को भी ध्वस्त कर दिया। उसी क्षेत्र में दो और कॉलोनियां भी ढहा दी गईं।"

किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सैकड़ों पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे।

यादव ने कहा, "हम लोगों से अपील करते हैं कि वे अपनी मेहनत की कमाई को ऐसी अवैध कॉलोनियों में निवेश न करें। विभाग डेवलपर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी सुनिश्चित करेगा।"

आईएएनएस
गुरुग्राम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment