पुणे एयरपोर्ट पर प्री-बुक पार्किंग स्लॉट की सुविधा में किया गया इजाफा, मंत्री सिंधिया ने दी जानकारी

Last Updated 03 Sep 2022 08:53:49 AM IST

केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र के पुणे हवाई अड्डे पर 14 नये स्लॉट (उड़ान कार्यक्रम अनुमति) दिये गये हैं जिससे यहां अलग अलग दिनों में स्लॉट की संख्या 114 से 145 के बीच होगी।


ज्योतिरादित्य सिंधिया (फाइल फोटो)

‘हवाई अड्डा स्लॉट’ एक एयरलाइन को विशेष समय पर हवाई अड्डे पर विमान संचालन का का अधिकार देता है और इस सुविधा का उपयोग अक्सर तब किया जाता है, जब हवाई अड्डा बाधित हो।

उन्होंने कहा कि उनके मंत्रालय के पास पुणे हवाई अड्डा से सुविधा बढ़ाने की कई मांगें आयी और पहली मांग स्लॉट बढ़ाने की थी।

सिंधिया ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ चूंकि पुणे हवाई अड्डा रक्षा हवाई अड्डा है इसलिए अतिरिक्त स्लॉट के लिए रक्षा मंत्रालय द्वारा अनुमति दी जाती है। रक्षा मंत्री ने अतिरिक्त स्लॉट की मांग स्वीकार कर ली है, इसलिए पुणे को 14 नेय स्लॉट दिये गये हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इनके जुड़ने के बाद सोमवार से शनिवार तक अब 102 के बजाय 114 स्लॉट होंगे। रविवार को यह बढ़कर 131 से 145 के बीच होंगे।’’

पुणे हवाईअड्डा लोहेगांव में वायुसेना स्टेशन से संचालित होता है।

भाषा
पुणे


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment