कर्नाटक में हिजाब विवाद हुआ हिंसक, पथराव और लाठीचार्ज की घटनाओं की सूचना

Last Updated 08 Feb 2022 01:00:15 PM IST

कर्नाटक में हिजाब विवाद बढ़ता ही जा रहा है। आज इस मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है, लेकिन इससे पहले ही उडुपी जिले के हालात बिगड़ रहे हैं।


कर्नाटक हिजाब विवाद को लेकर कई जगहों पर हिंसा (प्रतिकात्मक फोटो)

छात्रों के विरोध के दौरान पथराव की घटनाओं की सूचना मिलने पर कर्नाटक पुलिस ने लाठीचार्ज किया। शिवमोग्गा में बापूजीनगर गवर्नमेंट प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज के आसपास के इलाकों से भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने छात्रों और प्रदर्शनकारियों पर लाठियां बरसाईं।

पुलिस ने कहा कि हिजाब पहनने वाले छात्रों और भगवा शॉल में आए छात्रों के एक अन्य समूह के बीच बहस के बाद पथराव शुरू हो गया। पथराव में तीन छात्र घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक लक्ष्मीप्रसाद और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।

बागलकोट के रबाकविबनहट्टी के गवर्नमेंट प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज में तनाव व्याप्त हो गया, जहां दो समूहों ने एक-दूसरे पर पथराव किया। स्थिति हिंसक होने पर कॉलेज प्रबंधन ने कॉलेज में अवकाश घोषित कर दिया।

उडुपी एमजीएम कॉलेज में भी जोरदार ड्रामा हुआ, जहां छात्रों के दो समूहों में हिजाब और भगवा शॉल पहनने को लेकर मौखिक विवाद हो गया। सैकड़ों हिंदू छात्र शॉल के साथ भगवा टोपी में आए। उन्हें हिजाब पहने छात्रों के साथ कॉलेज से बाहर कर दिया गया।

कॉलेज क्षेत्र में तनाव व्याप्त होने के कारण यहां कॉलेज प्रबंधन ने भी अनिश्चित काल के लिए अवकाश घोषित कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित कर रही है।

मांड्या पीईएस कॉलेज में भी विरोध ने एक गंभीर मोड़ ले लिया क्योंकि हिजाब पहने छात्रों ने 'अल्लाह हो अकबर' के नारे लगाए और हिंदू छात्रों ने 'जय श्रीराम' के नारे लगाए। हिजाब विवाद ने चिकमंगलूर के आईडीएसजी कॉलेज को भी प्रभावित किया।

आईएएनएस
बेंगलुरु


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment