महाराष्ट्र में दर्दनाक हादसा: पुणे में निर्माणाधीन इमारत में मजदूरों पर गिरा लोहे का स्लैब, 5 की मौत; कई घायल

Last Updated 04 Feb 2022 08:08:22 AM IST

पुणे में यरवदा इलाके के शास्त्रीनगर में गुरुवार देर रात एक निर्माणाधीन इमारत का एक स्लैब (पत्थर) गिर गया, जिससे कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और आठ से दस लोग घायल हो गए।


पुणे में इमारत का स्लैब गिरा, 5 लोगों की मौत

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए अग्निशमन दल और पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि घटना इमारत के बेसमेंट में हुई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।


पुणे शहर के पुलिस उपायुक्त (जोन-5) रोहीदास पवार ने बताया, “यहां मॉल का काम चालू था। दुर्घटना 2 लोग घायल हुए हैं। अभी लग रहा कि जो सावधानियां लेनी चाहिए थीं वह नहीं ली गईं। मामले में कार्रवाई जारी है।

पवार ने कहा, ‘‘भूमिगत तल पर एक ‘स्लैब’ बनाने के लिए लगाया गया स्टील का ढांचा देर रात ढह गया। वहां काम कर रहे पांच मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।’’

 

 

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि अग्निशमन दल और पुलिसकर्मी मलबे में फंसे लोगों को निकालने के कार्य में जुटे हैं।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment