महाराष्ट्र: जांच आयोग ने परम बीर सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट किया जारी

Last Updated 07 Sep 2021 05:12:27 PM IST

महाराष्ट्र में एक जांच आयोग ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम के तहत मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह के खिलाफ जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया, जो वर्तमान में राज्य होम गार्डस के कमांडेंट-जनरल हैं।


पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह (फाइल फोटो)

वारंट सेवानिवृत्त न्यायाधीश के.यू. चांदीवाल, जो मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सिंह द्वारा लिखे गए 20 मार्च के पत्र की जांच कर रहे हैं, जिसमें महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे, जिन्हें बाद में पद छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था।

सिंह को बार-बार सम्मन दिए जाने के बावजूद जांच आयोग के समक्ष पेश नहीं होने पर 50,000 रुपये का गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। सिंह पर जून में 5,000 रुपये और अगस्त में दो बार 25,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था।
 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment