US Presidential Election 2024 Results: 'अटूट दृढ़ता, अडिग धैर्य' : गौतम अदाणी ने अमेरिका का 47वां राष्ट्रपति चुने जाने पर ट्रंप को दी बधाई

Last Updated 07 Nov 2024 07:08:12 AM IST

US Presidential Election 2024 Results: अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत के लिए बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी।


'अटूट दृढ़ता, अडिग धैर्य' : गौतम अदाणी ने अमेरिका का 47वां राष्ट्रपति चुने जाने पर ट्रंप को दी बधाई

उन्होंने कहा कि अमेरिका के लोकतंत्र को उनके लोगों को सशक्त बनाते और देश के संस्थापक सिद्धांतों को कायम रखते देखना बेहद रोमांचक है।

ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। यह देश के राजनीतिक इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण वापसी होगी।

गौतम अदाणी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "अगर दुनिया में कोई एक व्यक्ति है जो अटूट दृढ़ता, अडिग धैर्य, अथक दृढ़ संकल्प और अपने विश्वास पर अडिग रहने के साहस का प्रतीक है, तो वह डोनाल्ड ट्रंप हैं।"

अदाणी समूह के चेयरमैन ने कहा, "अमेरिका के लोकतंत्र को अपने लोगों को सशक्त बनाते और देश के संस्थापक सिद्धांतों को कायम रखते देखना बेहद रोमांचक है। अमेरिका 47वें चयनित राष्ट्रपति को बधाई।"

पीएम मोदी समेत विश्व के नेताओं ने भी दी  ट्रंप को बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई विश्व नेताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद ट्रंप को बधाई दी है। पीएम मोदी ट्रंप को उनकी चुनावी जीत पर बधाई देने वाले पहले विदेशी नेताओं में से एक थे।

उन्होंने एक्स पर लिखा, "मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। जब आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ाएंगे, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए तत्पर हूं। आइए, हम साथ मिलकर अपने लोगों की बेहतरी के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें।"

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी ट्रंप को बधाई दी। स्टारमर के कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा, "चुनाव जीतने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर बधाई। मैं आने वाले वर्षों में आपके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।"

नेतन्याहू ने एक्स पर कहा, "प्रिय डोनाल्ड और मेलानिया ट्रंप, इतिहास की सबसे बड़ी वापसी के लिए बधाई! व्हाइट हाउस में आपकी ऐतिहासिक वापसी अमेरिका के लिए एक नई शुरुआत और इजरायल तथा अमेरिका के बीच महान गठबंधन के लिए एक शक्तिशाली प्रतिबद्धता प्रदान करती है। यह एक बड़ी जीत है!"

आईएएनएस
अहमदाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment