ममता बनर्जी की खत्म हुई टेंशन
केंद्रीय चुनाव आयोग ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में बहुप्रतीक्षित उपचुनाव का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टेंशन खत्म हो गई है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी |
आयोग ने पश्चिम बंगाल की तीन और ओडिशा की एक सीट लिए उपचुनाव की तारीख घोषित की है।
इन सीटों पर 30 सित्म्बर को उपचुनाव होंगे और वोटों की गिनती तीन अक्टूबर को होगी। बंगाल का भवानीपुर विधानसभा वही सीट है जहां से ममता बनर्जी उपचुनाव लड़ेंगी।
निर्वाचन आयोग ने आज एक बयान में बताया कि इन सीटों पर विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान स्थगित हो गया था।
इस साल की शुरुआत में पश्चिम बंगाल में समसेरगंज और जंगीपुर और ओडिशा में पिपली विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवारों की मौत सहित विभिन्न कारणों से चुनाव नहीं हो सके। सभी चार सीटों पर मतगणना तीन अक्टूबर को होगी।
कई स्थानों पर स्थगित : आयोग ने कहा कि उसने कोविड की स्थिति, बाढ़ एवं आगामी त्योहारों के मद्देनजर अन्य 31 विधानसभा क्षेत्रों और तीन संसदीय क्षेत्रों में उपचुनाव नहीं कराने का फैसला किया है।
इनमें हिमाचल प्रदेश की तीन विस और एक लोकसभा सीट शामिल हैं।
| Tweet |