कांग्रेस बंगाल चुनाव में हारी जरूर, लेकिन मैदान नहीं छोड़ा है: अधीर

Last Updated 28 Aug 2021 07:16:43 PM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने शनिवार को कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भले ही उनकी पार्टी की हार हुई हो, लेकिन उसने न तो युद्ध का मैदान छोड़ा है और न ही हार मानी है।


पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी, पार्टी की छात्र शाखा छात्र परिषद के स्थापना दिवस पर कोलकाता में एक सभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ”चुनावों में जीत या हार हो सकती है, लेकिन यह कार्यकर्ताओं की मानसिकता में नहीं दिखनी चाहिए। हम हार गए हैं, लेकिन न तो जंग का मैदान छोड़ा है और न ही हार मानी है।”

लोकसभा में कांग्रेस नेता चौधरी ने देश में लोकतंत्र की रक्षा के लिए छात्र आंदोलन में छात्र परिषद द्वारा निभाई गई भूमिका को याद किया।

उन्होंने कहा, ”छात्र परिषद ने हमेशा सांप्रदायिकता के खिलाफ लड़ाई लड़ी है और धर्मनिरपेक्षता के लिए खड़ी रही है।”

गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 294 में से एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं कर पाई थी। 1977 में वाम मोर्चे की सरकार बनने से पहले राज्य में कांग्रेस का राज हुआ करता था।
 

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment