गुजरात के कच्छ में 4.1 तीव्रता का भूकंप, जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं

Last Updated 21 Aug 2021 02:07:28 PM IST

गुजरात के कच्छ जिले में शनिवार को 4.1 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने बताया कि इसका केंद्र धोलावीरा के पास स्थित था।


जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि मध्यम तीव्रता के भूकंप के चलते जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

गांधीनगर स्थित संस्थान ने कहा, “शनिवार को 12 बजकर आठ मिनट पर 4.1 तीव्रता का भूकंप आया जिसका केंद्र कच्छ के धोलावीरा से 23 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व में था. यह 6.1 किलीमटर की गहराई में दर्ज किया गया।” इससे पहले, चार अगस्त को जिले में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था।

इससे पहले गुजरात के जामनगर शहर और उसके आसपास गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 दर्ज की गयी। अधिकारियों ने कहा कि भूकंप के कारण किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

भूकंप के झटके शाम सात बजकर 13 मिनट पर महसूस किए गए और लोग ऊंची इमारतों से बाहर भागने लगे। इंस्टीट्यूट ऑफ सीस्मोलॉजिकल रिसर्च, गांधीनगर के एक अधिकारी ने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 दर्ज की गयी और इसका केंद्र जामनगर शहर के 14 किमी दक्षिण दक्षिण-पश्चिम में 14 किमी की गहराई में था।

राज्य आपदा प्रबंधन अधिकरण के मुताबिक गुजरात का कच्छ जिला अत्यंत उच्च जोखिम वाला भूकंपीय क्षेत्र में स्थित है. क्षेत्र में 2001 में विनाशकारी भूकंप आया था।

भाषा
अहमदाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment