एनआईए ने आईएसआईएस केरल मॉड्यूल मामले में 5 स्थानों की तलाशी ली
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को कहा कि वह केरल आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में जम्मू-कश्मीर और कर्नाटक में पांच स्थानों पर तलाशी ले रही है।
(फाइल फोटो0 |
जांच से जुड़े एनआईए के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "एनआईए की कई टीमें सुबह से जम्मू-कश्मीर में तीन स्थानों और बेंगलुरु और मेंगलुरु में एक स्थान पर तलाशी ले रही हैं।"
यह मामला केरल के मोहम्मद अमीन नाम की अगुवाई वाले एक समूह की आतंकवादी गतिविधियों से संबंधित है।
आतंकवाद रोधी जांच एजेंसी ने इससे पहले तीन लोगों अमीन और उसके साथियों मुशाब अनुवर और रहीस राशिद को प्रारंभिक जांच के बाद गिरफ्तार किया था।
समूह आईएसआईएस की हिंसक जिहादी विचारधारा का प्रचार करने और मॉड्यूल में नए सदस्यों की भर्ती करने और कट्टरपंथी बनाने के लिए टेलीग्राम, हूप और इंस्टाग्राम जैसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विभिन्न आईएसआईएस प्रचार चैनल चला रहा था।
एनआईए ने पांच मार्च, 2021 को भारतीय दंड संहिता और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत सात ज्ञात और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
एनआईए अधिकारी ने कहा कि अमीन के नेतृत्व में कट्टरपंथी व्यक्तियों के समूह और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के प्रति निष्ठा रखने के वाले लोगों ने लक्षित हत्या के लिए केरल और कर्नाटक में कुछ लोगों की पहचान की थी।
| Tweet |