बोम्मई के परिवार ने देर रात हिट कन्नड़ गाने पर ठुमके लगाया, वीडियो वायरल

Last Updated 28 Jul 2021 07:55:09 PM IST

बसवराज बोम्मई के कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के रूप में उनकी नियुक्ति का जश्न परिवार के सदस्यों ने उनके आवास पर सुपरहिट कन्नड़ गाने पर ठुमके लगाकर मनाया।


बसवराज बोम्मई के कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बेटे भरत, पत्नी चन्नम्मा, बहू इब्बानी, बेटी अदिति और अन्य ने बोम्मई परिवार के लिए गाना गाकर और जयकार करते हुए गर्व के क्षण का जश्न मनाया।

बोम्मई व्यस्त कार्यक्रम के बाद मंगलवार की देर रात आर.टी.नगर आवास पहुंचे थे। वह शांत और हर्षित मूड में दिखाई दिए।

उनके पहुंचने पर अपने परिवार से दूसरे मुख्यमंत्री के चयन के लिए घर के सदस्यों ने ताली बजाई और खुशी मनाई।



बोम्मई के बेटे भरत ने कहा कि उनके परिवार ने कभी ऐसा होने की उम्मीद नहीं की थी। उन्होंने कहा कि वह उनके पिता को मौका देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के शुक्रगुजार हैं।

आईएएनएस
बेंगलुरु


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment