बोम्मई के परिवार ने देर रात हिट कन्नड़ गाने पर ठुमके लगाया, वीडियो वायरल
बसवराज बोम्मई के कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के रूप में उनकी नियुक्ति का जश्न परिवार के सदस्यों ने उनके आवास पर सुपरहिट कन्नड़ गाने पर ठुमके लगाकर मनाया।
बसवराज बोम्मई के कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री |
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बेटे भरत, पत्नी चन्नम्मा, बहू इब्बानी, बेटी अदिति और अन्य ने बोम्मई परिवार के लिए गाना गाकर और जयकार करते हुए गर्व के क्षण का जश्न मनाया।
बोम्मई व्यस्त कार्यक्रम के बाद मंगलवार की देर रात आर.टी.नगर आवास पहुंचे थे। वह शांत और हर्षित मूड में दिखाई दिए।
उनके पहुंचने पर अपने परिवार से दूसरे मुख्यमंत्री के चयन के लिए घर के सदस्यों ने ताली बजाई और खुशी मनाई।
#BasavarajBommai's family members celebrated his appointment as the new #Karnataka Chief Minister by jamming on superhit Kannada song at his residence. The video has gone on viral on social media.@BSBommai pic.twitter.com/lfd9OHzY77
— IANS Tweets (@ians_india) July 28, 2021
बोम्मई के बेटे भरत ने कहा कि उनके परिवार ने कभी ऐसा होने की उम्मीद नहीं की थी। उन्होंने कहा कि वह उनके पिता को मौका देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के शुक्रगुजार हैं।
| Tweet |