तमिलनाडु में कोविड प्रतिबंधों में और ढील, सोमवार से खुलेंगी चाय की दुकानें
तमिलनाडु सरकार ने रविवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के मद्देनजर लागू लॉकडाउन प्रतिबंधों में और ढील देने की घोषणा की और कहा कि सोमवार से चाय की दुकानें खोले जाने की अनुमित रहेगी।
![]() (फाइल फोटो) |
एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि राज्य के 38 जिलों में से जिन 27 जिलों में कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट दर्ज की गयी हैं, वहां चाय की दुकानों को सोमवार से सुबह छह बजे से शाम पांच बजे तक खोलने अनुमति दी जाएगी।
चाय चुकानों को हालांकि की सिर्फ पार्सल सेवा मुहैया कराने की अनुमति होगी।
सरकार ने मिठाई तथा नमकीन की दुकानों को भी सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक खोलने की अनुमति दी है और ये भी सिर्फ पार्सल सेवा प्रदान कर सकते हैं।
सरकार ने चाय दुकानें खोलने का फैसला राज्य में शराब की दुकानों को खोलने तथा चाय की दुकानों को नहीं खोलने को लेकर हो रही आलोचना की वजह से यह निर्णय लिया है।
सरकार ने कहा है कि विभिन्न क्षेत्रों से मिली सूचनाओं (प्रतिक्रिया) के आधार पर लिया है।
| Tweet![]() |