घुसपैठ की धमकी मिलने के बाद तमिलनाडु में हाई अलर्ट पर सुरक्षा

Last Updated 13 Jun 2021 12:06:05 PM IST

श्रीलंका से घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक सशस्त्र समूह की धमकी मिलने के बाद तमिलनाडु राज्य पुलिस और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी है।


(फाइल फोटो)

एक केंद्रीय खुफिया एजेंसी द्वारा शनिवार शाम को अलर्ट जारी करने के बाद से पुलिस ने कन्याकुमारी, तूतुकुड़ी, रामेश्वरम के साथ-साथ चेन्नई में भी चौकसी बढ़ा दी गई है।

खुफिया सूत्रों के अनुसार, सशस्त्र समूहों को लेकर एक नाव रामेश्वरम तट की ओर आगे बढ़ रही है।

हालांकि, सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि इन लोगों की सही पहचान के साथ ही यह भी पता नहीं चल पाया है कि ये लोग किस संगठन से जुड़े हैं।

चेन्नई में राज्य पुलिस मुख्यालय के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "हां चौकसी बढ़ा दी गई है, लेकिन मैं फिलहाल इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता। हमने राज्य के तटीय इलाकों की ओर जाने वाली सभी मुख्य सड़कों पर सशस्त्र पुलिसकर्मियों को तैनात किया है।"

सूत्रों ने बताया कि पुलिस द्वारा सुरक्षा उपायों को तेज करने के साथ ही तमिलनाडु तट तक पहुंचने के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए तटरक्षक गश्ती इकाइयों द्वारा समुद्र में अधिक नेविगेट करने वाले जहाजों को भी तैनात किया गया है।

केरल पुलिस के खुफिया सूत्रों ने संकेत दिया है कि उन्होंने भी एजेंसियों से मिली सूचना के बाद राज्य के तटीय शहरों में चौकसी बढ़ा दी है।

आईएएनएस
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment