केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन 20 मई को शपथ लेंगे, कैबिनेट अभी भी स्पष्ट नहीं

Last Updated 13 May 2021 12:48:04 PM IST

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन आखिरकार 20 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। हालांकि अभी तक कैबिनेट का फैसला नहीं हुआ है।


विजयन 20 मई को शपथ लेंगे (file photo)

हालांकि अभी तक कैबिनेट का फैसला नहीं हुआ है। इस बारे में पूछे जाने पर विजयन ने कहा, '' हां, बातचीत चल रही है क्योंकि लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) की बैठक अगले हफ्ते तय है और उसके बाद फैसला लिया जाएगा । ''

सेंट्रल स्टेडियम के आउटडोर में शपथ ग्रहण करने का निर्णय लिया गया है, इस अवसर पर अधिकतमक 750 लोग कोविड प्रोटोकोल के साथ समारोह में शामिल हो सकते हैं। विजयन अभी भी कैबिनेट की कुल संख्या पर निर्णय नहीं ले सके हैं, क्योंकि सीएम के पद सहित नियमों के अनुसार उनके पास अधिकतम 21 मंत्री हो सकते हैं।

निवर्तमान विजयन कैबिनेट में सीपीआई-एम के 12 मंत्री और मुख्यमंत्री का पद था, दूसरे सबसे बड़े सहयोगी सीपीआई के पास चार और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), कांग्रेस (एस) और जनता दल (एस) के पास एक-एक सीट था।

नाम न छापने की शर्त पर एक मीडिया समीक्षक ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि विजयन हीं सारे निर्णय लेंगे।

उन्होंने कहा, "तो यह देखा जाना बाकी है कि एलडीएफ के कितने विधायक सहयोगी को कैबिनेट पद मिलेगा।"
 

आईएएनएस
तिरुवनंतपुरम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment