आठवें चरण में बंगाल में 76.07% वोट के साथ ही चुनाव का समापन हो गया

Last Updated 29 Apr 2021 09:43:51 AM IST

पश्चिम बंगाल में कड़ी सुरक्षा के बीच आज आठवां और अंतिम चरण का मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ। बंगाल में 294 सीटों वाली विधानसभा के आठवें एवं अंतिम दौर में 35 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे।

  • 19:57 : आठवें चरण में बंगाल में 76.07% वोट के साथ ही पश्चिम बंगाल विधानसभा 2021 का चुनाव का समापन हो गया।
  • 18:56 : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आठवें और अंतिम चरण में शाम 5:30 बजे तक 76.07% मतदान हुआ।
  • 16:48 : कांग्रेस सांसद और बंगाल यूनिट के चीफ अधीर रंजन चौधरी ने मुर्शिदाबाद के पोलिंग बूथ में मतदान किया।
  • 16:46 : बंगाल विधानसभा चुनाव के 8वें एवं अंतिम चरण में 35 सीटों के लिए जारी मतदान में अपराह्न तीन बजे तक 68.46% मतदान
  • 14:31 : बंगाल में आठवें चरण में छिटपुट हिंसा, मोदी ने की कोविड प्रोटोकॉल पालन करने की अपील
  • 14:29 : बंगाल चुनाव के अंतिम चरण में दोपहर एक बजे तक 56.19 प्रतिशत मतदान
  • 13:26 : कोरोना संकट के बीच बंगाल के आखिरी चरण में सुबह 11 बजे तक 37.80 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। सबसे ज्यादा 41.58 फीसदी वोटिंग मालदा जिले में हुई। मुर्शिदाबाद में 41.04 फीसदी और कोलकाता उत्तर में 27.60 फीसदी वोटिंग हुई।
  • 11:23 : चुनाव आयोग और CAPF ने बहुत अच्छा काम किया है। 7 चरणों में बड़ी संख्या में मतदान से लोकतंत्र में भरोसे का पता चलता है: WB राज्यपाल
  • 11:22 : चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार है। हम दोनो ने वोट डाला है और मैं बहुत खुश हूं। कोविड प्रोटोकाल का पूरी तरह पालन किया जा रहा है। WB राज्यपाल
  • 11:22 : बंगाल: राज्यपाल जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी ने विधानसभा चुनावों के लिए कोलकाता के चौरंगी में वोट डाला।
  • 10:06 : उन्होंने कहा, 'इससे पहले इतना शांतिपूर्ण मतदान मैंने नहीं देखा। सुरक्षा के बहुत अच्छे प्रबंध हैं, इसके लिए बधाई देता हूं।'
  • 10:05 : पश्चिम बंगाल: विधानसभा चुनाव के आठवें और अंतिम चरण के लिए अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने उत्तर कोलकाता के काशीपुर-बेलगछिया के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला।
  • 10:05 : उन्होंने कहा, 'यहां उम्मीदवार भी सुरक्षित नहीं हैं। TMC के गुंडों ने बहुत से भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की है। कुछ मतदान केंद्र में हमारे मतदान एजेंट को घुसने नहीं दिया जा रहा है।'
  • 10:04 : पश्चिम बंगाल: मालदा से भाजपा उम्मीदवार गोपाल चंद्र साहा ने वोट डाला।
  • 10:02 : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आठवें और अंतिम चरण में सुबह 9:31 बजे तक 16.04% मतदान हुए हैं।
  • 10:02 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आठवें और अंतिम चरण के लिए चल रहे मतदान में लोगों कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वोट डालने की अपील की।
  • 10:01 : पश्चिम बंगाल में शुरु हुआ अंतिम दौर का मतदान, TMC-BJP में कड़ी टक्कर

अधिकांश मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखी गईं। निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने हालांकि सुरक्षा के सभी इंतजाम किए है लेकिन इसके बावजूद संक्रमण फैलने की चिंता बनी हुई हैं। राज्य में बुधवार को एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 17,207 मामले दर्ज किए गए जबकि 77 और लोगों ने दम तोड़ दिया। इस चरण में 84 लाख से ज्यादा मतदाता विधानसभा की 35 सीटों पर 283 से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आठवें और अंतिम चरण के लिए चल रहे मतदान में लोगों कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वोट डालने की अपील की। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'पश्चिम बंगाल में आज अंतिम चरण का चुनाव है। मैं लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपना वोट डालने और लोकतंत्र के त्योहार में शामिल होने की अपील करता हूं।'



पूर्व के चरणों में हुई हिंसा, खासकर चौथे चरण के मतदान के दौरान कूचबिहार में पांच लोगों की मौत के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिये केंद्रीय बलों की कम से कम 641 कंपनियों की तैनाती की गई है 224 कंपनियां सिर्फ बीरभूम जिले में तैनात की गई हैं।

मुर्शिदाबाद और बीरभूम की 11-11 विधानसभा सीटों, मालदा की छह और कोलकाता की सात विधानसभा सीटों के लिये 11860 मतदान केंद्र पर मत डाले जा रहे हैं. सभी निगाहें तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल पर हैं जो निर्वाचन आयोग की कड़ी निगरानी में हैं।

निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि मंडल को शुक्रवार शाम सात बजे तक निगरानी में रखा गया है क्योंकि राज्य में मुख्य निर्वाचन अधिकारी को उनके खिलाफ कई शिकायतें मिली थीं। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता को 2019 के लोकसभा चुनावों और 2016 के विधानसभा चुनावों के दौरान भी ऐसी ही निगरानी में रखा गया था।

मतदान शाम 6.30 बजे तक होगा। 294 सदस्यीय राज्य विधानसभा का चुनाव 27 मार्च को आरंभ हुआ था. मतों की गिनती दो मई को होगी।

 

भाषा
कोलकाता/नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment