तेलंगाना में 21 से 40 वर्ष तक के लोग अधिक संक्रमित

Last Updated 27 Apr 2021 05:36:21 PM IST

तेलंगाना में कोरोना वायरस (कोविड-19) की दूसरी लहर में 21 से 40 वर्ष की आयु वर्ग के लोग सबसे ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं।


तेलंगाना में 21 से 40 वर्ष तक के लोग अधिक संक्रमित

राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी बुलेटिन के अनुसार सोमवार तक के आंकड़ों के अनुसार 21 से 30 तथा 31 से 40 वर्ष की उम्र के 43 प्रतिशत से अधिक लोग इस वायरस की चपेट आए हैं, इसके बाद 41-50 वर्ष की उम्र के 17.6 प्रतिशत लोग इससे प्रभावित हुए हैं। राज्य में 26 अप्रैल तक कोरोना वायरस के 69,221 सक्रिय मामले थे। राज्य में 51 से 60 वर्ष की उम्र के 14.5 प्रतिशत, जबकि 11 से 20 वर्ष की उम्र के 10.5 प्रतिशत लोग इससे संक्रमित हुए हैं। 
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पुरुषों में 61.5 फीसदी संक्रमण के मामले देखने को मिले हैं, जबकि 38.5 प्रतिशत महिलाएं इससे प्रभावित हुई हैं।
राज्य में सोमवार को संक्रमण के नये मामलों तथा इससे होने वाली मौतों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। राज्य में सोमवार को संक्रमण के 10,122 नये मामले दर्ज किए गए तथा 52 मरीजों ने जान गंवाई थी। वहीं 6,446 मरीज इससे ठीक हुए थे।
तेलंगाना में रिकवरी रेट  82.68 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 82.5 प्रतिशत है। वहीं राज्य में मृत्यु दर 0.5 फीसदी है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 1.1 प्रतिशत है।
राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण सोमवार को 52 मरीजों की मौत हुई जबकि अब तक 2094 मरीजों की मौत हो चुकी है।


 

वार्ता
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment