जगन्नाथ मंदिर 15 मई तक श्रद्धालुओं के लिए बंद

Last Updated 25 Apr 2021 01:44:41 AM IST

ओडिशा में कोविड-19 मामलों में वृद्धि को देखते हुए श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने 12वीं शताब्दी के इस मंदिर में भक्तों का प्रवेश 15 मई तक रोकने का शनिवार को फैसला किया।


जगन्नाथ मंदिर

हालांकि एसजेटीए के मुख्य प्रशासक कृष्ण कुमार ने एक बैठक की अध्यक्षता करने के बाद कहा कि इस दौरान भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा, और भगवान जगन्नाथ के दैनिक अनुष्ठान सेवादारों और मंदिर प्राधिकारियों की मदद से जारी रहेंगे।

इस बैठक में मंदिर के सेवादारों के प्रतिनिधियों के अलावा पुरी जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक और अन्य हितधारकों ने हिस्सा लिया।

यह भी तय किया गया कि रथों के निर्माण के लिए सभी तैयारियां परंपराओं के अनुसार जारी रहेंगी।

एसजेटीए चंदन यात्रा, स्नान यात्रा और रथयात्रा के दौरान उपयोग के लिए मास्क और सेनिटाइजर की खरीद के लिए कदम उठाएगा।

वाषिर्क रथयात्रा इस वर्ष 12 जुलाई को होगी। कुमार ने कहा, ‘‘कोविड से उत्पन्न गंभीर चुनौती पर चर्चा की गई।

भाषा
पुरी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment