गोरखा समुदाय पर एनआरसी का असर नहीं पड़ेगा : अमित शाह
Last Updated 12 Apr 2021 04:23:27 PM IST
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) का गोरखा समुदाय पर असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ तृणमूल कांग्रेस पर पहाड़ के लोगों के बीच झूठ फैलाकर डर पैदा करने का आरोप लगाया।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (file photo) |
कलिम्पोंग में एक रोडशो के बाद शाह ने कहा कि जब तक केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार है, गोरखा लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी।
भाजपा के वरिष्ठ नेता शाह ने कहा, ‘‘एनआरसी अभी लागू नहीं हुआ है लेकिन जब भी ऐसा होगा, एक भी गोरखा को जाने के लिए नहीं कहा जाएगा।’’
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस गोरखा लोगों के बीच डर पैदा करने के लिए एनआरसी पर झूठ फैला रही है।’’
| Tweet |