Weather Update: दिल्ली-NCR में कोहरे के कारण ट्रेन और उड़ान सेवाएं बाधित, AQI 'खराब'

Last Updated 22 Jan 2025 09:56:40 AM IST

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बुधवार को घना कोहरा छाया नजर आया। इस कारण से दृश्यता कम हो गई है और ट्रेन और विमान परिचालन प्रभावित हुआ है।


केंद्रीय प्रदूषण के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली की हवा की गुणवत्ता इस सप्ताह लगातार दूसरे दिन 'खराब' श्रेणी में है। बुधवार सुबह 6 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 264 रिकॉर्ड किया गया, जो चिंताजनक है। इसके अलावा, कोहरे के कारण परिवहन सेवाओं में भी काफी दिक्कतें आई हैं।

इस बीच, दिल्ली में ठंड का असर जारी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को अनुमान जताया है कि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहेगा और मध्यम कोहरा छाया रहेगा। साथ ही, बारिश की आशंका जताई गई है और दिल्ली में आंधी और बिजली गिरने के कारण येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

कोहरे के कारण दिल्ली में परिवहन सेवाएं प्रभावित हुई हैं। घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई, जिससे देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली नौ ट्रेनें देर से आईं।

इसके अलावा, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानों का संचालन भी प्रभावित हुआ, जिसके कारण कई उड़ानों के समय में देरी हुई।

 

 


अधिकतम तापमान 21 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।

दिल्ली के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता चिंता का विषय बनी हुई है। आनंद विहार (312), रोहिणी (301), और बवाना (314) में एक्यूआई 'बहुत खराब' स्तर से ऊपर है। आईटीओ (313), जहांगीरपुरी (294), और पटपड़गंज (289) जैसे क्षेत्रों में भी हवा की गुणवत्ता खराब है, हालांकि स्थिति थोड़ी बेहतर है। शादीपुर में एक्यूआई 174 है, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है, जिससे कुछ राहत मिली है।

हालांकि, पिछले सप्ताह के मुकाबले एक्यूआई में थोड़ा सुधार हुआ है, फिर भी प्रदूषण का स्तर अब भी स्वास्थ्य के लिए जोखिम भरा है।

यह कदम दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के स्तर में कमी आने के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा ग्रैप 4 को एक दिन पहले हटाने के बाद लिया गया है।

सीएक्यूएम ने एक बयान में कहा कि उसकी उप-समिति ने शुक्रवार को बैठक की और क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता और आईएमडी/आईआईटीएम के पूर्वानुमानों की समीक्षा की।

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment