जम्मू-कश्मीर में कोरोना की दूसरी लहर का कहर

Last Updated 11 Apr 2021 12:32:39 AM IST

देश के कुछ अन्य हिस्सों की तरह जम्मू-कश्मीर में भी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कहर बनकर टूट रही है। यहां कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या के साथ साथ कोरोना से होने वाली मौतो का आंकड़ा भी बढ़ रहा है।


जम्मू : कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते लगाए गए रात के कर्फ्यू के दौरान बाइक सवार को रोकते पुलिसकर्मी।

जिससे प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग की चुनौतियां लगातार बढ़ रही हैं।
जम्मू विविद्यालय कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है। यहां महज 2 दिन में 69 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए। जिनमें यहां हॉस्टल में रह रही छात्राएं तथा प्रोफेसर भी शामिल हैं। जम्मू के सरकारी अस्पताल जीएमसी में शनिवार को कोरोना से 3 मौतें दर्ज हुई, जिनमें दो बुजुर्ग एक युवा है।  शनिवार को कुल कोरोना संक्रमित मामले 1005 थे, जिनमें 706 घाटी तथा 299 जम्मू संभाग से दर्ज किए गए। इस प्रकार जम्मू-कश्मीर में अब तक कुल 1 लाख 35 हजार 975 संक्रमित मामले दर्ज हो चुके हैं, जिनमें एक लाख 28 जहार 690 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। वहीं मृतकों का आंकड़ा शनिवार को 2029 पहुंच गया है। गत दिनों श्रीनगर से सांसद डा. फारूक अब्दुल्लाह कोरोना संक्रमित हुए थे। उन्हें एक दिन पहले अस्पताल से छुट्टी मिली लेकिन अब उनके बेटे उमर अब्दुल्ला कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

कोरोना की दूसरी लहर ने जम्मू से लेकर घाटी तक कोहराम मचा रखा है। प्रदेश की दोनों राजधानियों जम्मू तथा श्रीनगर समेत 8 जिलों में रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया है। प्रदेश शासन जिला रियासी पर भी बारीकी से नजर रख रहा है। यहां भी महामारी को लेकर खतरा बना हुआ है। मां वैष्णो देवी का आधार शिविर कटरा व पवित्र भवन इस जिले के अंतर्गत आता है। कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलने के कारण आजकल श्रद्धालुओं की आमद में भी लगातार गिरावट आ रही है। आगामी सप्ताह से चैत्र नवरात्र की शुरु आत होने जा रही है। महामारी के मद्देनजर अब पवित्र भवन पर नारियल प्रसाद चढ़ाने पर पाबंदी लगा दी गई है। पुजारी भी श्रद्धालुओं को तिलक नहीं लगा रहे। श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार का कहना है कि श्राइन बोर्ड को यह कदम श्रद्धालुओं की सुरक्षित यात्रा तथा पवित्र भवन को इस महामारी से बचाए रखने के लिए उठाए गए हैं।
इस बीच केंद्रीय विद्यालय के कई अध्यापक, जंगलात अधिकारी के अलावा सुरक्षाबल के जवान तथा बॉलीवुड फिल्म निर्देशक सचिन कुमार व उनकी टीम के तीन अन्य सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं जिनका उपचार हो रहा है। फिल्म निर्देशक सचिन कुमार एक वेब सीरीज की शूटिंग के लिए चिनाब वैली के भदरवा आए हुए थे। सूत्रों का कहना है कि तेजी से फैलते इस संक्रमण के कारण आने वाले दिनों में प्रदेश शासन कुछ और कड़े कदम उठा सकता है। केवल जम्मू ही नहीं बल्कि श्रीनगर के भी कई इलाके हॉटस्पॉट बनते जा रहे हैं।
इस संवाददाता ने शहर के कई इलाकों का जायजा लिया। अब भी आम लोगों का एक बड़ा वर्ग सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहा है। हालांकि ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन जुर्माना व अन्य कड़े कदम उठाने में भी लगा है। गत दिवस यानी शुक्रवार की रात से अमल में आए कोरोना कर्फ्यू पर नजर रखने के लिए जम्मू जिला के डीसी अंशुल गर्ग तथा एसएसपी चंदन कोहली रात के 10 बजे के बाद शहर के कई इलाकों में दौरा कर रहे थे। हैरानगी की बात यह है कि गत दिनों जम्मू में कारोबारियों के एक संगठन के हुए चुनाव में हुई जीत का जश्न गत रात शहर के एक बाहरी इलाके ग्रेटर कैलाश में मनाया गया जो रात 10 बजे के बाद भी चलता रहा। पार्टी में जम्मू शहर के मेयर भी शामिल थे। पार्टी में बड़ी संख्या में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी।

 

सतीश वर्मा/सहारा न्यूज ब्यूरो
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment