जम्मू-कश्मीरः श्रीनगर में एक लेफ्टिनेंट कर्नल ने की खुदकुशी

Last Updated 03 Mar 2021 01:17:58 PM IST

भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में स्थित सेना के एक डिपो में कथित रूप से आत्महत्या कर ली।


लेफ्टिनेंट कर्नल ने की खुदकुशी (प्रतिकात्मक फोटो)

पुलिस सूत्रों ने बताया कि लेफ्टिनेंट कर्नल सुदेश भगत सिंह ने श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में खोनमोह इलाके में एक सेना के डिपो में अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली।

गोलियों की आवाज सुन कर सैनिक दौड़े और उसे खून से लथपथ हालत में पाया।

"उन्हें अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।"

सूत्रों ने कहा, "घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और अधिकारी के इस कदम के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है।"

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment