भाजपा के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत सी ऐसी शक्तियां हैं, जो हमारे देश को आगे बढ़ते हुए नहीं देखना चाहती। पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार किसी आतंकी को बचने का कोई रास्ता नहीं देंगी।
|
भाजपा के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए लोकतंत्र की जननी भारत के गणतंत्र दिवस की सबसे पहले हम शुभकामनाएं देना चाहते हैं। अनेकता में एकता हमारा मंत्र रहा है। हमारा देश पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। लेकिन बहुत सी ऐसी शक्तियां हैं, जो इस हमारे प्यारे देश को आगे बढ़ते हुए नहीं देखना चाहती और इसके लिए वह हर प्रकार के प्रतिरोध उत्पन्न करना चाहती हैं, देश के अंदर भी और देश के बाहर भी। ऐसी ही शक्तियों के विरुद्ध दृढ़ता के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी और एनडीए की सरकार खड़ी है और भारत के विरुद्ध होने वाले हर प्रकार के षड्यंत्र को विफल करने के लिए संकल्पित है।
उन्होंने आगे कहा, "इसी सिलसिले में एक बहुत ही महत्वपूर्ण घटना हुई है। 2008 में मुंबई के खौफनाक आतंकवादी हमले, जिसे हम 26/11 के हमले के नाम से जानते हैं, के गुनहगार तहव्वुर राणा को अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने भारत को वापस सौंपने का निर्णय लिया है। निश्चित रूप से यह निर्णय हर भारतीय के लिए एक संतोष का विषय है और यह इसलिए संभव हो पाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार आतंकवाद के विरुद्ध लड़ने की दृढ़ इच्छा शक्ति रखती है।"
उन्होंने आगे कहा कि मैं याद दिलाना चाहता हूं कि उससे पूर्व भी मसूद अजहर को पांच साल पहले संयुक्त राष्ट्र संघ से आतंकवादी घोषित करवाने में हमारी सरकार ने सफलता हासिल की थी। इसलिए हम यह कह सकते हैं कि भारत की सुरक्षा और प्रतिष्ठा दोनों ही नजरिए से तहव्वुर राणा को वापस भारत लौटाने का अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट का निर्णय हम सब भारतीयों के लिए एक गौरव का क्षण है। साथ ही यह भी याद दिलाता है कि भारत की सुरक्षा, प्रतिष्ठा और कूटनीतिक दक्षता के युग में एक नए युग का प्रवेश हो गया है। पहले वाला दौर खत्म हो चुका है।
उन्होंने कहा, "याद कीजिए 2008 के हमले के बाद भारत की सेना कार्रवाई करने के लिए तैयार थी, मगर उस समय की सरकार ने इसलिए कार्रवाई नहीं की थी, क्योंकि उन्हें डर था कि इससे उपजे वातावरण से भारतीय जनता पार्टी को लाभ न हो जाए। पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार किसी आतंकी को बचने का कोई रास्ता नहीं देगी। उसे हर कानूनी और वैधानिक रास्ते से अंजाम तक पहुंचाने का हम प्रयास करेंगे।"
| | |
|