तृणमूल कांग्रेस का आज 23वां स्थापना दिवस, ममता ने सभी का जताया आभार
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी के स्थापना दिवस पर शुक्रवार को सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
![]() तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी(फाइल पोटो) |
इस अवसर पर ममता बनर्जी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ तृणमूल आज 23 साल की हो गई है, मैं पीछे मुड़कर देखती हूं जब यात्रा एक जनवरी, 1998 को शुरू हुई थी। हमारे वर्ष काफी संघर्ष के रहे हैं लेकिन इस दौरान हमने लोगों के हितों के प्रति प्रतिबद्ध हमारे लक्ष्य को प्राप्त करने का काम जारी रखा है।’’
सुश्री बनर्जी ने कहा,‘‘ स्थापना दिवस पर मैं मां-माटी-मानुष और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का तहेदिल से आभार व्यक्त करती हूं जो हरेक दिन बंगाल को बेहतर और मजबूत बनाने के हमारे संघर्ष में साथ जारी रखा है। आने वाले समय में तृणमूल परिवार इस संकल्प के साथ आगे बढ़ेगा।’’
On #TMCFoundationDay, I extend my sincere gratitude to our Maa-Mati-Manush and all our workers who continue to fight with us in making Bengal better and stronger each day.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) January 1, 2021
The Trinamool family will carry on with this resolve for times to come! (2/2)
तृणमूल की स्थापना को आज 23 वर्ष पूरे हो गये। तेजतर्रार नेता सुश्री बनर्जी के नेतृत्व में आज ही के दिन वर्ष 1998 में एक क्षेत्रीय पार्टी के रूप में इसका गठन किया गया था लेकिन अब यह राष्ट्रीय राजनीति में प्रमुख ताकत के रूप में अपना स्थान रखती है। उसी वर्ष हुए आम चुनाव में पार्टी ने पहली बार चुनाव में भाग लिया और राज्य से लोकसभा की आठ सीटों पर जीत हासिल की।
वर्ष 1999 के चुनाव के बाद सुश्री बनर्जी रेल मंत्री बनी और वर्ष 2001 तक इस पद पर रहीं। इस बीच वर्ष 2000 में तृणमूल ने पहली बार कोलकाता नगर निगम का चुनाव लड़ा तथा अधिकांश सीटों पर जीत हासिल की। पहली बार तृणमूल का उम्मीदवार कोलकाता का मेयर भी बना। वर्ष 2001 में तृणमूल ने पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ा और 60 सीटों पर जीत हासिल की। वर्तमान में तृणमूल बंगाल में सत्तारूढ़ है।
| Tweet![]() |