कोरोना के नए खतरे के बीच सीएम येद्दियुरप्पा बोले- सरकार की है कड़ी नजर

Last Updated 22 Dec 2020 03:59:02 PM IST

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येद्दियुरप्पा ने मंगलवार को कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के नए रूप के खिलाफ और राज्य में इसे फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार हर संभव उठा रही है।


कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येद्दियुरप्पा

येद्दियुरप्पा ने यहां पाकारों से बातचीत करते हुए कहा कि लोग कोरोना वायरस के इस नए रूप को लेकर लोग चिंतित है और इस संबंध में लोगों से न घबराने के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि चेन्नई में एक व्यक्ति कोरोना के इस नए रूप से संक्रमित पाया गया है इसलिए राज्य सरकार कड़े एहतियाती कदम उठा रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य में हवाईअड्डे पर आ रहे किसी भी व्यक्ति को कोरोना के टेस्ट से गुजरना होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही इस संबंध में देशवासियों को अवगत करा दिया है। राज्य सरकार कोरोना के इस नए रूप को रोकने के लिए सभी आवश्यक उपाय कर रही है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के इस नए रूप के खतरे के कारण राज्य में नए साल के समारोह कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्होंने हालांकि स्पष्ट करते हुए कहा कि
राज्य सरकार महाराष्ट्र सरकार की तरह राज्य में रात का कर्फ्यू लगाने की योजना नहीं बना रही हैं।

वार्ता
बेंगलुरु


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment