बंगाल के अंदर सुवेंदु को मिली जेड-सुरक्षा

Last Updated 18 Dec 2020 04:10:15 PM IST

गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री सुवेंदु अधिकारी को 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई।


सुवेंदु अधिकारी(फाइल फोटो)

सुवेंदु अधिकारी ने गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। एमएचए के एक अधिकारी ने कहा कि सुवेंदु अधिकारी को पश्चिम बंगाल के अंदर सुरक्षा की उच्च श्रेणी प्रदान की गई है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) उन्हें बुलेट प्रूफ वाहनों के साथ ले जाएंगे।

अधिकारी ने कहा, "हालांकि, जब वह पश्चिम बंगाल से बाहर होंगे, तो उन्हें सीआरपीएफ द्वारा वाई-प्लस सुरक्षा कवर प्रदान किया जाएगा।"

अधिकारी ने तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी को एक आधिकारिक पत्र देकर पार्टी को अपना इस्तीफा सौंप दिया था।

अधिकारी ने बुधवार शाम राज्य विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था।

इससे पहले, अधिकारी ने पिछले महीने 27 नवंबर को ममता बनर्जी के नेतृत्व वाले राज्य मंत्रिमंडल से मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने इससे दो दिन पहले हुगली रिवर ब्रिज कमिश्नर (एचआरबीसी)के अध्यक्ष पद को भी छोड़ दिया था।

आईएएनएस
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment