कसीनो नहीं, स्वास्थ्य सुविधाओं पर फोकस करे सरकार : गोवा विपक्षी नेता
Last Updated 02 Nov 2020 04:54:56 PM IST
गोवा फॉरवर्ड पार्टी(जीएफपी) के नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष किरण कंडोलकर ने कहा कि गोवा सरकार को कसीनो खोलने के बजाए राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को फिर से पटरी पर लाकर लोगों की सेवा करने पर ध्यान देना चाहिए।
जीएफपी कार्यकारी अध्यक्ष किरण कंडोलकर (फाइल फोटो) |
पणजी में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए, कंडोलकर ने कहा कि राज्य में कसीनो खोलने या ईडीएम त्योहार को आयोजित करने से कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़ेगी। राज्य में रविवार को कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 43,000 से ज्यादा हो गई है।
कंडोलकर ने कहा, "सरकार को कुछ चीजों की ओर नहीं दौड़ना चाहिए। हम जानते हैं कि कसीनो से गोवा में राजस्व आता है, लेकिन महामारी अभी यहां अभी भी सक्रिय है।"
कसीनो गोवा में 1 नवंबर से खुल गए हैं और राज्य और केंद्र सरकार के एसओपी के अनुसार 50 प्रतिशत की क्षमता से संचालित होंगे।
वहीं सनबर्न ईडीएम फेस्टीवल-परसेप्ट लाइव के संचालकों ने गोवा में 27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक समारोह आयोजित करने की घोषणा की है। संचालकों ने कहा है कि समारोह के लिए एसओपी का पालन किया जाएगा।
कंडोलकर ने कहा, "गोवा सरकार को यहां स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने पर ध्यान देना चाहिए। छह सौ लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं। इनमें से कई युवा थे, जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है।"
कंडोलकर ने कहा, "सरकार को कुछ चीजों की ओर नहीं दौड़ना चाहिए। हम जानते हैं कि कसीनो से गोवा में राजस्व आता है, लेकिन महामारी अभी यहां अभी भी सक्रिय है।"
कसीनो गोवा में 1 नवंबर से खुल गए हैं और राज्य और केंद्र सरकार के एसओपी के अनुसार 50 प्रतिशत की क्षमता से संचालित होंगे।
वहीं सनबर्न ईडीएम फेस्टीवल-परसेप्ट लाइव के संचालकों ने गोवा में 27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक समारोह आयोजित करने की घोषणा की है। संचालकों ने कहा है कि समारोह के लिए एसओपी का पालन किया जाएगा।
कंडोलकर ने कहा, "गोवा सरकार को यहां स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने पर ध्यान देना चाहिए। छह सौ लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं। इनमें से कई युवा थे, जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है।"
| Tweet |