गोवा में स्कूलों को खोले जाने का निर्णय जल्द : मुख्यमंत्री

Last Updated 02 Nov 2020 04:49:10 PM IST

गोवा सरकार अगले दो दिनों में स्कूलों को खोले जाने पर फैसला करेगी।


मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत(फाइल फोटो)

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक आवास पर पत्रकारों से कहा, "परामर्श प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, निर्णय मंगलवार या एक दिन बाद लिया जाएगा।"

सावंत ने शिक्षा मंत्री का पदभार भी अपने पास रखा है। सितंबर में, उन्होंने परामर्श समिति का गठन किया था, जिसमें शिक्षा विशेषज्ञ, शिक्षा विभाग के अधिकारी, पैरेंट्स टीचर एसोसिएशन(पीटीए) शामिल थे। समिति को हितधारकों से बातचीत करके स्कूलों को खोले जाने के लिए एक समयसीमा तैयार करना था।
 

आईएएनएस
गोवा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment