पंजाब में पटाखा गोदाम में विस्फोट, 4 की मौत, कई घायल

Last Updated 20 Sep 2017 05:34:18 AM IST

पंजाब के संगरूर जिले में मंगलवार की शाम एक पटाखा गोदाम में जोरदार विस्फोट में कम से कम चार लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गए.


पंजाब में पटाखा गोदाम में विस्फोट, 4 मरे

पुलिस ने बताया कि सुलार घराट में इमारत के भीतर छह लोगों के अभी भी फंसे होने की आशंका है.

फिलहाल, आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है. आग की वजह से विस्फोट हुआ.

डीएसपी (दिरबा) योगेश कुमार ने बताया, गोदाम में विस्फोट के कारण इमारत की छत क्षतिग्रस्त हो गयी और उसके मलबे के भीतर कुछ लोग फंसे हो सकते हैं.  

उपायुक्त अमर प्रताप सिंह विर्क ने बताया कि विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गए. 

घायलों को पटियाला अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनमें से एक की हालत गंभीर है. 

संगरूर के एसएसपी मनदीप सिंह ने फोन पर बताया कि दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश हो रही है. 

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने संगरूर के उपायुक्त को निर्देश दिया है कि घायलों से अस्पतालों में शुल्क नहीं वसूला जाए और इमारत से लोगों को निकालने के लिए समुचित व्यवस्था की जाए.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment