बुलेट ट्रेन के खिलाफ पालघर में किसानों का प्रदर्शन

Last Updated 14 Sep 2017 05:16:49 PM IST

पालघर जिले के बोईसर के किसानों के एक समूह ने गुरुवार को अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्हें आशंका है कि इस परियोजना के चलते उन्हें अपनी जमीन से हाथ धोना पड़ सकता है.


(फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत की यात्रा पर आए जापान के उनके समकक्ष शिंजो आबे ने गुजरात के अहमदाबाद में गुरूवार को इस परियोजना की शुरूआत की.
       
बोईसर रेलवे स्टेशन के बाहर प्रदर्शन करने वाले किसानों ने कहा कि अगर परियोजना के लिए उनकी खेती वाली जमीन का अधिग्रहण किया गया तो वे बर्बाद हो जाएंगे.
       
शेतकारी संघर्ष समिति और आदिवासी एकता परिषद द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने काले झंडे दिखाए और परियोजना के खिलाफ नारेबाजी की.
       
प्रदर्शन में भाग लेने वाले भूमि सेना के कालूराम दूधादे ने कहा, पालघर में मुख्य रूप से छोटे किसान हैं और अगर परियोजना के लिए उनकी जमीन का अधिग्रहण हुआ तो वे बर्बाद हो जाएंगे. 
      
प्रदर्शनकारियों ने यह आरोप भी लगाया कि भाजपा नीत सरकार किसानों से विचार-विमर्श किये बिना परियोजना पर आगे बढ़ रही है.


      
पालघर के डीएसपी मजूनाथ शिंगे ने कहा, यह एक सांकेतिक प्रदर्शन था और कानून -व्यवस्था की कोई दिक्कत नहीं हुयी.   
      
संपर्क करने पर पालघर के जिलाधिकारी प्रशांत नरनावरे ने बताया कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से किया गया.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment