डकैतों ने किया नन से गैंगरेप

Last Updated 14 Mar 2015 03:26:47 PM IST

कोलकाता के रानाघाट में एक उम्रदराज नन के साथ डकैतों ने सामूहिक बलात्कार किया. यह घटना नदिया जिले के गंगनापुर में हुई.


पीड़ित नन (फाइल)

घटना के चलते क्षेत्र में सड़क और रेल यातायात को बाधित किया गया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मामले की सीआईडी से जांच कराने के आदेश दे दिए हैं.
   
जिला मजिस्ट्रेट पी. बी. सलीम ने बताया कि यह एक जघन्य घटना है और पुलिस ने पहले ही गिरोह के सदस्यों की तलाश करना शुरू कर दिया है.
   
राज्य के शहरी विकास मंत्री फरहद हकीम ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस मामले की सीआईडी जांच के आदेश दे दिए हैं.
   
रानाघाट उपमंडल के स्थानीय कान्वेंट स्कूल के अधिकारियों के अनुसार रात को लगभग साढ़े बारह बजे गैंग ने कान्वेंट में प्रवेश किया और उनमें से तीन चार लोगों ने महिला को परेशान करने के बाद उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
   
अपराध करने के बाद गैंग के सदस्य अलमारी में रखे 12 लाख रूपयों को भी चंपत कर गए.
   
सुबह मामला सामने आने के बाद स्कूल के छात्रावास के अधिकारियों ने नन को रानाघाट अस्पताल पहुंचाया. मजिस्ट्रेट ने कहा कि हमें अभी भी घटना के पूरे खुलासे का इंतजार है.






Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment