असम में पिछले 10 साल में 156 गैंडे मारे गए
Last Updated 21 Dec 2013 06:23:29 PM IST
जिसमें सिर्फ इस साल 40 गैंडों की जान ली गयी है,वन एवं पर्यावरण मंत्री रकीबुल हुसैन ने कहा कि 1999 में छह गैंडे मारे गए थे .
![]() असम में पिछले 10 साल में 156 गैंडे मारे गए (फाइल फोटो) |
मंत्री ने यह भी कहा कि गैंडों की संख्या 1999 में 1,762 से बढ़कर इस साल 2,544 हो गयी.
इस बीच, पिछले सात सालों में हाथियों से हुए टकराव में 467 लोग मारे गए.साल 2009-2010 में हाथियों से हुए टकराव में सबसे ज्यादा 94 लोगों की मौत हुई थी.
साल 2011-2012 में कुल 92 लोग इससे मारे गए जबकि इस साल नवंबर तक 43 लोगों की जान गयी .
हुसैन ने कहा कि हाथियों से टकराव के दौरान मारे गए लोगों के परिजन को मुआवजा दिया गया है.
Tweet![]() |