असम में सात सीट से कम जीतने पर पद छोड़ दूंगा:गोगोई
Last Updated 14 Dec 2013 08:35:35 PM IST
असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने कहा कि अगर 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस राज्य के 14 सीटों में से सात से कम सीट जीत पायी तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे.
असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई (फाइल फोटो) |
गोगोई ने संवाददाताओं से कहा,‘‘मुझे विश्वास है, हम सात सीट से अधिक जीतेंगे. अगर मैं सात सीट से कम जीत पाया तब इस्तीफा दे दूंगा.’’
यह पूछे जाने पर कि उनकी इस्तीफा देने की पेशकश गंभीर मामला है, मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘तरूण गोगोई को कोई भय नहीं है क्योंकि हम जीतेंगे.’’
यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेय राज्य में एआईयूडीएफ के साथ चुनावी गठजोड़ करेगी, गोगोई ने कहा कि वह ऐसा प्रस्ताव नहीं करेंगे लेकिन अगर एआईसीसी करती है तो मैं इसका पालन करने के लिए बाध्य हूं.
Tweet |