डीयू के दाखिला क्राइटेरिया में हुआ बदलाव

Last Updated 18 Mar 2025 11:31:35 AM IST

दिल्ली विश्वविद्यालय ने सत्र 2025-26 के अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के दाखिला प्रक्रिया में बदलाव कर दिया है। अब देशभर के छात्र दो लैंग्वेज और दो डोमेन विषयों के आधार पर भी दाखिला ले सकेंगे।


डीयू के दाखिला क्राइटेरिया में हुआ बदलाव

अब तक दिल्ली विश्वविद्यालय के अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिला लेने के लिए एक लैंग्वेज और तीन डोमेन विषयों की जरूरत होती थी। लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है। हालांकि इसमें पहले की तरह एक लैंग्वेज और तीन डोमेन विषयों की क्राइटेरिया भी बनी रहेगी।

डीयू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दरअसल राजस्थान राज्य से कई ऐसे छात्र डीयू में दाखिला लेने के लिए आवेदन करते थे, जिनके पास दो लैंग्वेज विषय होते थे। अब दो लैग्वेज और दो डोमेन सब्जेक्ट के अंकों के साथ भी दाखिला हो सकेगा।

दाखिला पूरी तरह से सीईयूटी यूजी 2025 के स्कोर से होगा। बता दें कि डीयू में दाखिले के लिए कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी 2025 के स्कोर से दाखिला होता है। डीयू इस बार सत्र 2025-26 के दाखिला क्राईटेरिया में बदलाव किया है। यह बदलाव छात्रों को राहत देने के लिए की गई है।

डीयू के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभी तक डीयू के ऑनर्स विषयों के दाखिले में एक लैंग्वेज और तीन डोमेन विषयों का होना अनिवार्य था। लेकिन इस नियम में कुछ छात्रों खास तौर पर राजस्थान के छात्रों को दाखिले में दिक्कत होती थी।

कारण यह था कि वहां के कई छात्रों के पास दो लैंग्वेज विषय होते थे। लिहाजा अब डीयू ने दो लैंग्वेज विषयों को भी दाखिले में मान्य कर दिया है। लिहाजा अब जिन छत्रों के पास दो लैंग्वेज और दो डोमेन विषयों में भी दाखिला हो सकेगा।

यह बलादव बीए ह्यूमैनिटिज के ऑनर्स कोर्सेज और लैंग्वेज ऑनर्स के लिए किया गया है। डीयू में ह्यूमैनिनिटिज के ऑानर्स कोर्सेज में अंग्रेजी, पॉलिटिकल साइंस, हिन्दी ऑनर्स, साइक्लॉजी ऑनर्स, ज्योग्रॉफी आदि ऑनर्स कोर्सेज शामिल है।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment