CAG Report Delhi Assembly: दिल्ली विधानसभा में पेश होगी CAG रिपोर्ट, वीरेंद्र सचदेवा बोले- केजरीवाल को देना होगा जवाब

Last Updated 25 Feb 2025 09:59:10 AM IST

दिल्ली में नई सरकार के गठन के बाद विधानसभा की कार्यवाही जारी है। दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही के दूसरे दिन आज सदन में सीएजी रिपोर्ट को पेश किया जाएगा।


सीएजी रिपोर्ट को लेकर दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को सीएजी रिपोर्ट का सामना करना चाहिए।

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा, "विपक्ष को आज सीएजी रिपोर्ट का सामना करना चाहिए, यह सीएजी रिपोर्ट आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार का पुलिंदा है। आज जब विधानसभा में सीएजी रिपोर्ट आएगी तो अरविंद केजरीवाल को आम जनता को उसका जवाब देना होगा। उन्होंने दिल्ली की जनता को लूटने का पाप किया है, वे इसके जिम्मेदार हैं। जैसे ही सीएजी रिपोर्ट सामने आएगी तो केजरीवाल जनता को अपनी शक्ल दिखाने के लायक नहीं रहेंगे।"

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी के आरोपों पर उन्होंने पलटवार किया। उन्होंने कहा, "ओछी राजनीति करना यह आम आदमी पार्टी का चरित्र है। बाबा साहेब अंबेडकर ने संविधान में लिखा है कि किसी भी सरकार के हेड राष्ट्रपति होते हैं और कार्यकारी हेड प्रधानमंत्री होते हैं। पिछले 11 सालों से आम आदमी पार्टी ने न तो राष्ट्रपति की तस्वीर लगने दी और न ही प्रधानमंत्री की तस्वीर लगने दी। संविधान का अपमान खुद अरविंद केजरीवाल ने किया।"

उन्होंने आगे कहा, "जहां तक बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर का सवाल है, वे पहले से ही लगी हुई हैं। मगर झूठ बोलना और प्रपंच करना आम आदमी पार्टी का चरित्र है और वे ये करते रहेंगे।"

दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र सोमवार से शुरू हुआ। लेकिन, विपक्ष ने सीएम कार्यालय से बाबा साहेब अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर हटाने को लेकर जोरदार हंगामा किया। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि भाजपा ने विधानसभा में सीएम कार्यालय से बाबा साहेब अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगा दी है। उन्होंने इसे दिल्ली सरकार द्वारा सिख विरोधी और दलित विरोधी एक्शन बताया।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment