Delhi Encounter: दिल्ली के बेगमपुर में क्राइम ब्रांच और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल

Last Updated 22 Feb 2025 09:03:00 AM IST

Delhi Encounter: दिल्ली के बेगमपुर थाना इलाके में शुक्रवार देर रात क्राइम ब्रांच और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश घायल हो गया। कथित तौर पर बाइक सवार बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे।


दिल्ली के बेगमपुर में क्राइम ब्रांच और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल

मिली जानकारी के अनुसार, एक बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश दीप विहार की तरफ से गुजर रहे थे। क्राइम ब्रांच के पास पहले से ही जानकारी थी और टीम गुप्त सूचना के आधार पर बदमाशों का इंतजार कर रही थी।

क्राइम ब्रांच टीम ने जैसे ही बाइक सवार इन बदमाशों को देखा, तो उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने रुकने के बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

जवाब में दो राउंड गोलियां चलाई गईं, जो एक बदमाश के पैर में लग गईं और वह घायल हो गया। घायल बदमाश को नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। 

मुठभेड़ में बाइक सवार तीनों बदमाशों को पकड़ लिया गया है।

घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया और उन्होंने मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं।

शुरुआती जानकारी के अनुसार, ये बदमाश हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़े हुए थे और किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

हालांकि, पुलिस ने इन्हें पहले ही पकड़ लिया और उनकी साजिश को नाकाम कर दिया।

क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के कब्जे से हथियार बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार, बदमाश घटना को अंजाम देने के लिए इनका इस्तेमाल करने वाले थे। पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment