दिल्ली विधानसभा में अरविंदर सिंह लवली होंगे Pro-tem Speaker

Last Updated 22 Feb 2025 08:35:04 AM IST

भाजपा के विधायक और दिल्ली विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता (Vijendra Gupta) ने शुक्रवार को कहा कि अरविंदर सिंह लवली (Arvinder Singh Lovely) सदन में ‘प्रोटेम स्पीकर’ (Pro-tem Speaker) की भूमिका निभाएंगे।


अरविंदर सिंह लवली

‘प्रोटेम स्पीकर’ अस्थायी विधानसभा अध्यक्ष होते हैं, जो पूर्णकालिक अध्यक्ष के चुनाव तक सीमित समय के लिए सदन की कार्यवाही का संचालन करते हैं। 

विजेंद्र गुप्ता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘दिल्ली की जनता के जोश और जुनून के अनुरूप कदम दर कदम आगे बढ़ रहे हैं।

मुख्यमंत्री के साथ बैठक हुई है, जिसमें आगे की कार्यवाही कैसे आगे बढ़ेगी इस पर कुछ चर्चा हुई है।

‘प्रोटेम स्पीकर’ के सवाल पर गुप्ता ने कहा कि सदन की कार्यसूची शाम तक जारी कर दी जाएगी और यह भूमिका लवली अदा करेंगे। 

भाजपा ने बृहस्पतिवार को 26 साल से अधिक समय के बाद दिल्ली में सरकार बनाई।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment