Delhi Election Results 2025: PM मोदी बोले, दिल्ली एक दशक की आप’दा से हुई मुक्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि दिल्ली एक दशक की आप-दा मुक्त हुई है। उन्होंने कठोर लहजे में कहा कि दिल्ली को जिसने भी लूटा है, उसे लौटाना होगा। हर भ्रष्टाचार की जांच की जाएगी।
![]() |
दिल्ली में प्रचंड जीत के बाद भाजपा मुख्यालय पहुंचे प्रधानमंत्री का स्वागत पुष्पवष्रा से किया गया। बड़ी संख्या में आयेकार्यकर्ताओं, सांसदों, मंत्रियों का जोश देखने लायक था। दिल्ली की जीत को भाजपा कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव की जीत की तरह देख रहे थे।
मोदी ने अपने डेढ़ घंटे लम्बे भाषण में कहा कि भाजपा की यह जीत ऐतिहासिक है। अब राष्ट्रीय राजधानी एक दशक की आप-दा से मुक्त हुई है। उन्होंने कहा कि इस जनादेश से स्पष्ट है कि आज दिल्ली में विकास, विजन और विास की जीत और आडंबर, अराजकता, अहंकार तथा दिल्ली पर छाई आप-दा की हार हुई है। उन्होंने कहा, आज की ये विजय ऐतिहासिक है। दिल्ली के लोगों ने आप-दा को बाहर कर दिया है। एक दशक की आप-दा से दिल्ली मुक्त हुई है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज दिल्ली में, दिल्ली के लोगों में एक उत्साह भी है और एक सुकून भी है। उन्होंने कहा, उत्साह विजय का है और सुकून दिल्ली को आप-दा से मुक्त कराने का है। इस जनादेश के लिए दिल्ली की जनता को सिर झुकाकर नमन करते हुए मोदी ने कहा कि आज दिल्ली में विकास, विजन और विश्वास की जीत हुई है। उन्होंने कहा, आज आडंबर, अराजकता, अहंकार और दिल्ली पर छाई आप-दा की हार हुई है।
दिल्ली की असली मालिक दिल्ली की जनता
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि आज दिल्ली की जनता ने साफ कर दिया है कि दिल्ली की असली मालिक सिर्फ और सिर्फ दिल्ली की जनता है। उन्होंने कहा, ‘जिनको दिल्ली का मालिक होने का घमंड था, उनका सच से सामना हो गया। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली के इस जनादेश से यह भी स्पष्ट है कि राजनीति में शॉर्टकट के लिए, झूठ और फरेब के लिए कोई जगह नहीं है।
सीएम को लेकर बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के अलावा पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इस बैठक में चुनाव परिणाम की समीक्षा की गयी और मुख्यमंत्री के नाम पर भी चर्चा हुई । भाजपा मुख्यालय में प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन के बाद समीक्षा बैठक हुई। सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाने के लिए जल्दी ही संसदीय बोर्ड की बैठक की जाएगी।
पीएम ने रोका भाषण
भाषण के दौरान एक कार्यकर्ता बेहोश हो गया। मोदी ने अपना भाषण रोका और कहा कि इन्हें पानी पिलाओ और डाक्टर के पास लेकर जाओ। कार्यकर्ताओं ने तुरंत उनकी देखरेख की।
‘प्रचंड जनादेश’ के लिए दिल्ली का आभार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिले ‘प्रचंड जनादेश’ के लिए मतदाताओं का आभार जताया और कहा कि राजधानी के चौतरफा विकास और लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए वह कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। ‘‘दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है। इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो।
| Tweet![]() |