Delhi Election: नतीजों से ठीक एक दिन पहले अरविंद केजरीवाल ने सभी उम्मीदवारों के साथ की बैठक, 'AAP' ने BJP पर लगाया आरोप

Last Updated 07 Feb 2025 01:22:00 PM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से ठीक एक दिन पहले सियासी हलचल बढ़ गई है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को सभी प्रत्याशियों को अपने घर चाय पर चर्चा में बुलाया था।


माना जा रहा है कि नतीजे आने से पहले ही आम आदमी पार्टी में हलचल तेज हो गई है। बैठक से बाहर निकले आम आदमी पार्टी के सांसद संदीप पाठक ने बताया कि सभी प्रत्याशियों के साथ एक बैठक की गई और लगातार भाजपा की तरफ से प्रत्याशियों को फोन आ रहे हैं। उन्हें पैसे देने का ऑफर किया जा रहा है और उन्हें तोड़ने की कोशिश हो रही है।

संदीप पाठक ने यह भी आरोप लगाया कि कई नंबर आम आदमी पार्टी की तरफ से मीडिया में प्रसारित भी किए गए हैं। संदीप पाठक की तरह आम आदमी पार्टी के और नेता लगातार एक दिन पहले से ही यह बात करना शुरू कर चुके हैं कि चुनाव के नतीजे आने से पहले ही भाजपा अपनी हार मान चुकी है और वह आप लगातार प्रत्याशियों को तोड़ने की कोशिश कर रही है।

आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दुर्गेश पाठक जब इस मीटिंग से बाहर आए तो उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि एक औपचारिक मुलाकात राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सभी प्रत्याशियों के साथ की है। उनका कहना है कि लगातार प्रत्याशियों को जो फोन आ रहे हैं, उन नंबरों को हमने सभी मीडिया में डिस्ट्रीब्यूट किया है।

इसके अलावा दुर्गेश पाठक ने यह भी कहा कि यह मीटिंग इसलिए बुलाई गई थी कि पिछले डेढ़ से 2 महीने से लगातार प्रत्याशी अपने इलाकों में जबरदस्त चुनाव प्रचार कर रहे थे। उनका क्या फीडबैक है और क्या समीकरण बनता दिखाई दे रहा है, इन बातों पर भी इस बैठक में चर्चा हुई।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment