Jharkhand: गिरिडीह में घर के अंदर जोरदार धमाका, एक ही परिवार के 6 लोग झुलसे, महिला की मौत

Last Updated 27 Jan 2025 12:46:59 PM IST

झारखंड के गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शीतलपुर स्थित एक घर में जोरदार ब्लास्ट हुआ, जिसमें परिवार के एक सदस्य की मौत हो गई और छह गंभीर रूप से घायल हो गए।


यह घटना देर रात करीब 2 बजे हुई। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया। तेज आवाज से पास-पड़ोस के लोग जगकर बाहर आ गए।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। घायलों में उमेश दास, उनकी पत्नी सबिता देवी, पुत्र संदीप, सन्नी, बेटी लक्ष्मी, और सास बेदन्ति देवी शामिल हैं। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद धनबाद रेफर किया गया है।

हालांकि, ब्लास्ट का कारण अब तक पता नहीं चल सका है, लेकिन कुछ लोग इसे अवैध विस्फोटक से जोड़कर देख रहे हैं।

इस संबंध में एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने मीडिया को जानकारी दी। उन्हीं के नेतृत्व में इस मामले की जांच की जा रही है।

उन्होंने कहा कि उमेश दास के घर में ब्लास्ट हुआ। इस ब्लास्ट की वजह से घर की दीवार बाहर की ओर गिर गई, जिससे यह संकेत मिलता है कि घर के अंदर कुछ ऐसी चीज़ हुई होगी, जिससे धमाका हुआ हो। इस समय फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर जांच कर रही है और सैंपल एकत्रित कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि धमाका किस कारण हुआ।

उन्होंने कहा कि इस घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक की मृत्यु हो गई है, जबकि बाकी लोग घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल भेजा गया है। इस समय जांच में यह भी देखा जा रहा है कि कहीं यह धमाका अवैध खनन गतिविधियों के कारण तो नहीं हुआ, जिसमें कोई विस्फोटक सामग्री इस्तेमाल हुई हो।

उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक टीम यह पता लगाने के लिए जांच कर रही है कि आखिरकार धमाका किस चीज से हुआ और उस जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

आईएएनएस
गिरिडीह


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment