Delhi Election : भाजपा प्रत्याशियों ने किया नामांकन, 'AAP' पर जनता को लूटने का आरोप

Last Updated 16 Jan 2025 04:30:32 PM IST

चुनावी राज्य दिल्ली में भाजपा प्रत्याशियों की नामांकन प्रक्रिया लगातार जारी है।


गुरुवार को जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी आशीष सूद, मुस्तफाबाद से प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट और पटेल नगर से प्रत्याशी राजकुमार आनंद ने नामांकन दाखिल किया। उन्होंने 'आप' पर लगाया जनता को लूटने का आरोप लगाया और द‍िल्‍ली में भाजपा सरकार आने की बात कही।

जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक आशीष सूद ने न्यूज एजेंसी से कहा, "मेरा नामांकन नहीं, जनता का नामांकन है। जनकपुरी से जनता गंदे पानी और बहते सीवर के खिलाफ नामांकन करने निकली है। आम आदमी पार्टी की सरकार और उनके विधायकों ने जनकपुरी विधानसभा की जनता को लूटा है। ऐसे में यह लूट के खिलाफ चुनाव है। जनता उनको अच्छे से बताएगी।"

मुस्तफाबाद से भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट ने कहा, आधिकारिक रूप में आज मैं मुस्तफाबाद का प्रत्याशी बन चुका हूं। मैं जनता से निवेदन करता हूं कि उन्होंने 1998 से 2000 तक का मेरा कार्यकाल रखा। उस दौरान मैंने लोगों का मान-सम्मान करके दिखाया। जिस मुस्तफाबाद में स्कूल नहीं था, वहां पर मैंने स्कूल और पार्क बनाया। कई सारे काम मेरे द्वारा किए गए।

दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन के एआईएमआईएम द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने और मुस्तफाबाद से नामांकन दाखिल करने को लेकर बिष्ट ने कहा, चुनाव लड़ने का अधिकार सभी को है। फैसला जनता के हाथ में हैं। ताहिर हुसैन से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।

पटेल नगर से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार आनंद ने कहा, पटेल नगर की जनता का भरपूर सहयोग मिला। उन्‍होंने कहा, क्षेत्र में पानी को समय से घर-घर पहुंचाना है। जनता के लिए कई सारे काम करने हैं। उन्होंने दावा किया कि इस बार दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में पांच फरवरी को मतदान प्रस्तावित है। वहीं, सभी के नतीजे एक साथ आठ फरवरी को सामने आएंगे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment