दिल्ली में स्कूलों को बम की धमकी में NGO शामिल

Last Updated 15 Jan 2025 07:48:46 AM IST

दिल्ली पुलिस ने कथित तौर पर स्कूलों में बम धमकी वाले फर्जी ईमेल भेजने पर एक किशोर को पकड़ा है। पुलिस का है कि किशोर के पीछे किसका हाथ है, इसका पता लगाया जा रहा है।


वैसे दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को दावा किया कि हाल ही में शहर के 400 से अधिक स्कूलों में बम की धमकी वाले ईमेल भेजने के आरोप में पकड़ा गया 12वीं कक्षा का छात्र के अभिभावक एक ऐसे गैर सरकारी संगठन (NGO) से जुड़े हैं, एक राजनीतिक दल का समर्थन करता है।

जांच के दौरान उन्हें यह भी पता चला कि इस एनजीओ ने संसद हमले के दोषी अफजल गुरु का समर्थन किया था।

विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) मधुप तिवारी ने पुलिस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में बताया, हम ई-मेल ट्रैक कर रहे थे और वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) की वजह से, उनके स्रेत का पता लगाना मुश्किल था।

हमें यह भी पता लगाना था कि क्या इसमें कोई आतंकी पहलू भी है। उन्होंने कहा कि वीपीएन के उपयोग के कारण सेवा प्रदाता पुलिस की मदद नहीं कर पा रहे हैं।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment