Delhi : दिल्ली में LG ने सिख विरोधी दंगा पीड़ितों को दी नौकरी में छूट को मंजूरी
Last Updated 06 Jan 2025 07:02:07 AM IST
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (VK Saxena) ने दिल्ली सरकार के तहत नौकरियों के लिए आवेदन करने वाले सभी 48 सिख विरोधी दंगा पीड़ितों को शैक्षिक और आयु मानदंडों में छूट को मंजूरी दे दी है।
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना |
आवेदकों को आवश्यक शैक्षणिक योग्यता में छूट दी गई है तथा सभी 88 आवेदकों के लिए ऊपरी आयु सीमा 55 वर्ष तक बढा दी गई है।
विभिन्न सरकारी विभागों में विविध कार्य कर्मियों के रूप में उनकी नियुक्ति के लिए छूट को मंजूरी दी गई है।
उपराज्यपाल कार्यालय से जारी एक नोट में कहा गया है, इस संबंध में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति, जन प्रतिनिधियों और पीड़ितों के समूहों द्वारा बार-बार अभ्यावेदन दिया गया था।
| Tweet |