Delhi Weather Update : दिल्ली में कोहरे का कहर, AQI भी 400 के पार, ग्रैप-3 लागू

Last Updated 04 Jan 2025 08:10:09 AM IST

Delhi Weather Update : राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा, जिससे कई इलाकों में दृश्यता शून्य हो गई। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी ऐसी ही स्थिति रहने का पूर्वानुमान जताया है।


बता दें कि कल यानि शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई - AQI) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया और 10 निगरानी केंद्रों पर यह 400 से अधिक होने के साथ ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली का 24 घंटे का औसत एक्यूआई 371 दर्ज किया गया जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है।

समीर ऐप के अनुसार, 32 निगरानी केंद्रों में से 10 ने एक्यूआई का स्तर ‘गंभीर’ (एक्यूआई 400 से अधिक) श्रेणी में दर्ज किया। इन केंद्रों में जहांगीरपुरी, मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम, नेहरू नगर, ओखला फेज 2, पटपड़गंज, पंजाबी बाग आदि शामिल हैं, जबकि शेष केंद्रों पर वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में थी। औसत एक्यूआई बृहस्पतिवार को 318 था।

दूसरी ओर, घने कोहरे के कारण दृश्यता प्रभावित होने से शुक्रवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर 400 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई। राष्ट्रीय राजधानी के कुछ इलाकों में घने कोहरे के कारण दृश्यता घटकर शून्य हो गई।

अधिकारी ने बताया कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए) पर 400 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई, लेकिन किसी उड़ान का मार्ग परिवर्तित नहीं किया गया।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment