Delhi Election 2025 : आतिशी के मुकाबले कांग्रेस ने अलका लांबा को उतारा

Last Updated 04 Jan 2025 07:30:54 AM IST

कांग्रेस ने दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) के खिलाफ अपनी महिला इकाई की अध्यक्ष अलका लांबा (Alka Lamba) को मैदान में उतारा है।


पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने कालकाजी से अलका लांबा के नाम को स्वीकृति प्रदान की।

अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने 1990 के दशक में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) से अपनी छात्र राजनीति की शुरुआत की थी।

बाद में वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई थीं और आप के टिकट पर ही वह 2015 में चांदनी चौक से विधायक बनी थीं।

कुछ साल पहले उन्होंने कांग्रेस में वापसी की थी।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment