Delhi Record Rainfall: दिल्ली में बारिश ने तोड़ा 101 सालों का रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में दर्ज हुई 41.2 मिमी बरसात

Last Updated 28 Dec 2024 01:43:31 PM IST

दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को भी कई जगहों पर बारिश का दौर जारी रहा जिसकी वजह से औसत तापमान में भारी गिरावट आई है। आईएमडी ने वीक एंड के लिए 'येलो' अलर्ट जारी किया है।


दिल्ली में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 41.2 मिमी बारिश हुई, जो 101 साल में दिसंबर में एक दिन में हुई सबसे अधिक बारिश है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में तीन दिसंबर 1923 को एक ही दिन में सबसे अधिक बारिश हुई थी, जो 75.7 मिमी थी।

इस बीच शनिवार को दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहे और मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताते हुए दिन के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया है।

शनिवार को न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से छह डिग्री अधिक था।

इस बीच केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ और शनिवार सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 152 दर्ज किया गया।

एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment