Delhi Air Pollution : दिल्ली में कड़ाके की ठंड जारी, कुछ जगहों पर AQI 450 के पार

Last Updated 18 Dec 2024 07:25:41 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार की सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 427 दर्ज किया गया जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है और न्यूनतम तापमान इस मौसम के सामान्य तापमान से दो डिग्री कम 5.9 डिग्री सेल्सियस रहा।


दिल्ली में कुछ जगहों पर AQI 450 के पार

दिल्ली के 35 निगरानी केंद्रों में से 28 में वायु गुणवत्ता का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया, जबकि कुछ में एक्यूआई 450 को पार कर गया जो ‘अति गंभीर’ श्रेणी में आता है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से हर घंटे आंकड़ा मुहैया कराने वाले ‘समीर’ ऐप के अनुसार शेष सात केंद्रों ने वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज की। चार सौ या उससे अधिक का एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है और इसका स्वस्थ और बीमार लोगों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।

मौसम विभाग ने कहा, पिछले 24 घंटे की अवधि के दौरान दिल्ली में सामान्य तौर पर शांत हवाएं रहीं जिससे सोमवार को जहां पालम में हल्के कोहरे के दौरान दृश्यता 800 मीटर थी, वहीं मंगलवार की सुबह सफदरजंग में मध्यम कोहरे के दौरान दृश्यता 350 मीटर रह गई।

इसने कहा, हवाएं शांत रहने या पूर्वी सतही हवाओं के चलने की संभावना के चलते अगले दो दिनों में दिल्ली में मध्यम कोहरे (दृश्यता 200 मीटर से 500 मीटर के बीच) की स्थिति बने रहने के आसार हैं। सुबह आद्र्रता 97 प्रतिशत थी।

अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता पर नजर रखने के लिए केंद्र द्वारा गठित समिति ने प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों के कारण वायु गुणवत्ता में आई गिरावट के बीच सोमवार को ‘ग्रैप’ के चौथे चरण के तहत कड़े प्रतिबंधों को प्रभावी कर दिया।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment