Delhi Air Pollution : दिल्ली-NCR हवा में फिर घुला जहर, AQI 400 के पार, ग्रैप-4 की पाबंदियां लागू
Delhi Air Pollution : दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में हवा की गुणवत्ता पर नजर रखने के लिए केंद्र द्वारा गठित समिति ने प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों के कारण वायु गुणवत्ता में आई गिरावट के बीच सोमवार को चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्ययोजना (जीआरएपी) के चौथे चरण के तहत कड़े प्रतिबंधों को प्रभावी कर दिया।
![]() दिल्ली-NCR हवा में फिर घुला जहर, AQI 400 के पार, ग्रैप-4 की पाबंदियां लागू |
एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई। जीआरएपी के चौथे चरण के प्रभावी होने के साथ ही राजमागरें और फ्लाईओवर जैसी सार्वजनिक परियोजनाओं सहित सभी निर्माण एवं तोड़फोड़ गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा। साथ ही गैर-जरूरी सामान ले जाने वाले ट्रकों के दिल्ली में प्रवेश पर रोक रहेगी।
सोमवार को शाम चार बजे दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 379 रहा जो रात करीब 10 बजे 400 को पार कर गया। रविवार को यह 294 (’खराब’ श्रेणी में) था।
समीर ऐप के अनुसार, 37 निगरानी स्टेशन में से कुल 18 ने वायु गुणवत्ता को ’गंभीर’ श्रेणी में, 16 ने ’बहुत खराब’ श्रेणी में और शेष स्टेशन ने ’खराब’ श्रेणी में दर्ज किया। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।
सोमवार को प्राथमिक प्रदूषक पीएम 2.5 था। स्काईमेट वेदर सर्विसेज के महेश पलावत ने कहा कि अगले दो दिन तक वायु गुणवत्ता ’बहुत खराब’ श्रेणी में रहेगी, जिसमें सुधार होने की संभावना है क्योंकि हवा की गति धीमी रहने की उम्मीद है।
इसके पूर्व दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सोमवार से फिर एक बार चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्ययोजना (ग्रैप) के तीसरे चरण के कई प्रतिबंधों को प्रभावी कर दिया गया था।
दिल्ली में सोमवार दोपहर दो बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 367 दर्ज किया गया। प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों के कारण अक्सर नवम्बर से जनवरी तक खराब वायु गुणवत्ता बनी रहती है।
एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि हवा की मंद गति और बहुत कम ऊंचाई पर प्रदूषकों के जमाव सहित अत्यधिक प्रतिकूल मौसम संबंधी स्थितियों की वजह से दिल्ली का एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी के उच्च स्तर पर पहुंच गया है, चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्ययोजना पर समिति की उप-समिति ने तत्काल प्रभाव से पूरे एनसीआर में संशोधित ग्रैप-3 लागू किया गया।
| Tweet![]() |